IND vs PAK Live: पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, चौकों से लेकर छक्के तक हर मामले में आगे
IND Vs PAK: रोहित शर्मा का रिकॉर्ड एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. रोहित शर्मा हर मामले में दूसरे खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं.
![IND vs PAK Live: पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, चौकों से लेकर छक्के तक हर मामले में आगे India Vs Pakistan Live, Rohit Sharma will be the biggest problem for Pakistan IND vs PAK Live: पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, चौकों से लेकर छक्के तक हर मामले में आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/e1251a82b1009c3ed709337561f037d21693625087802127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ होने जा रही है. भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले पर दुनियाभर के फैंस की नज़र है. लेकिन पाकिस्तान के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा की चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है. एशिया कप में रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जोरदार है. बात चाहे शतक की हो या फिर चौके, छक्कों की रोहित शर्मा हर मामले में अव्वल हैं.
रोहित शर्मा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हैं. मौजूदा प्लेयर्स की बात करें तो रोहित शर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. इतना ही नहीं एक्टिव क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा की ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा के पास है मौका
रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को और मजबूत करने का मौका है. अगर रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म दिखाते हैं तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा के पास एशिया कप में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है. फिलहाल रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा पर भारतीय फैंस की नज़रें इसलिए भी रहेंगी क्योंकि इस मुकाबले को वर्ल्ड कप के ट्रेलर के रूप में भी देखा जा रहा है. रोहित शर्मा ने हाल ही में फैंस से वादा किया है कि वो उन्हें हर हाल में वर्ल्ड कप का तोहफा देना चाहते हैं. रोहित शर्मा यह वादा पूरा करने में कामयाब होंगे या नहीं इस बात का पता काफी हद तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस से चलेगा. भारत के पास पाकिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने का मौका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)