IND vs PAK: भारत-पाक रोमांचक मुकाबले के दौरान पड़ा दिल का दौरा, क्रिकेट फैन की गई जान
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान असम के एक क्रिकेट फैन की जान दिल का दौरा पड़ने से चली गई.
Man Dies During IND vs PAK Match: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली है. भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का खेल तो काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में भारत की दमदार वापसी के कारण उन्हें हार मिली. भारत के लिए इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे. उन्होंने इस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए.
वहीं इस रोमांचक मुकाबले के बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, असम के एक व्यक्ति की जान भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से चली गई.
असम में गई क्रिकेट फैन की जान
दरअसल, असम में रविवार को भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान 34 व्यक्ति बिटू गोगोई की जान चली गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रविवार को मैच देखने के लिए स्थानीय सिनेमा हॉल गया था. मैच देखने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और गिर पड़े. जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार गोगोई को मैच के दौरान सिनेमा हॉल में ज्यादा ध्वनि प्रदूषण के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और जांच शुरू कर दी गई है.
रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली जीत
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. भारतीय टीम 31 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने सूझबूझ भरी पारियां खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 गेंद पर 113 रन की साझेदारी हुई. इसी साझेदारी ने भारत की जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
इस मैच में जमकर उतार-चढ़ाव आए. कभी लगा मैच पर पाक टीम हावी है तो कभी भारत का पलड़ा भारी नजर आया. आखिरी 8 गेंदें पर तो हर पल माहौल बदलता रहा. आखिरी में विराट कोहली 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी काम आई और भारत ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: