(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manchester Weather IND vs PAK: भारत- पाक मैच पर मौसम की मार, रद्द हो सकता है महामुकाबला
फैंस ब्लैक में भी टिकट लेने को तैयार है जहां ब्लैक में हजार के टिकट लाखों में बिक रहे हैं. लेकिन ये फैंस की उत्सुकता और पैसे को मौसम पानी में मिला सकता है. ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि कई सालों से भारत पाक के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का आगाज बस कुछ ही देर में होने वाला है. लेकिन उससे ठीक पहले मैनचेस्टर के मौसम की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो फैंस के लिए दुख की खबर आ सकती है. 22 यार्ड की ये जंग या तो कम ओवरों की हो सकती है या दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट मिल सकता है. ऐसे में ऐसा पहली बार होगा जब ऐसे टूर्नामेंट में भारत- पाक का मुकाबला नहीं हुआ है.
फैंस ब्लैक में भी टिकट लेने को तैयार है जहां ब्लैक में हजार के टिकट लाखों में बिक रहे हैं. लेकिन ये फैंस की उत्सुकता और पैसे को मौसम पानी में मिला सकता है. ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि कई सालों से भारत पाक के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है. जिसे देखते हुए ये मैच शायद इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है.
वर्ल्ड कप 2019 में अभी तक कुल 4 मैच बारिश की वजह से रद्द हो चके हैं. जहां श्रीलंका को अभी तक सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि टीम के कुल 2 मैच अभी तक बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. वहीं भारत का पिछला मैच भी बारिश की वजह से न्यूजीलैंड के साथ रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिले थे.
हालांकि रिपोर्ट में फिलहाल ये कहा जा रहा है कि मैदान पर अभी भी बादल हैं और आधे दिन के बाद यहां बारिश हो सकती है. फिलहाल मैनचेस्टर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. और पूरे शहर में बारिश का आशंका बनी हुई है.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की यहां कमी बताई है. जहां उन्हें और इंतजाम करना चाहिए था चूंकी ये बहुत बड़ा मैच है. वहीं आईसीसी को भी इसपर ध्यान देना चाहिए.