Manchester Weather WC 2019: मैनचेस्टर में डेरा डाले बैठे हैं बादल, क्या धुल सकता है भारत- पाकिस्तान का मैच?
मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे और स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होना है. ग्लोबल वेदर वेबसाइट-टाइम एंड डेट डाट काम के मुताबिक मैनचेस्टर समयानुसार सुबह 10 बजे तक तो बारिश की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन दोपहर में बारिश हो सकती है.
ब्रिटेन के औद्योगिक शहर मैनचेस्टर में रविवार को आसमान में बादलों का डेरा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के महामुकाबले में बारिश के धमकने की पूरी आशंका है.
Rainy day in Manchester City ☔🌧️🏙️
By PIGO#Manchester #mall #UK #shop #shopping #shoppingaddict #Street #citycenter #city #weather #travel #trip #friends #enjoy #enjoylife #sunset #rain #raining #followers #cold #cool #weather pic.twitter.com/YzPrmJ8qyc — PIGO 🛸 (@PIGO00305893) June 15, 2019
मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे और स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होना है. ग्लोबल वेदर वेबसाइट-टाइम एंड डेट डाट काम के मुताबिक मैनचेस्टर समयानुसार सुबह 10 बजे तक तो बारिश की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन दोपहर में बारिश हो सकती है.
India and Pakistan fans.... the scene at Old Trafford right now 😬☔️#INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/j2oXeSP0IL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 15, 2019
वेबसाइट लिखता है कि सुबह के समय भी आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा लेकिन बारिश नहीं होगी. 10 बजे के बाद भी बादल ज्यों का त्यों बने रहेंगे लेकिन इसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
It’s drizzling again.... 😱
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 15, 2019
बारिश की आशंका मुख्यतया दोपहर दो बजे के बाद जताई गई है. दोपहर में 1.6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है और यहां का अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.
मौसम की भविष्यवाणी पर यकीन करें तो मैच समय से शुरू होगा लेकिन बाद में इसमें व्यवधान पड़ने की पूरी आशंका है. मैच के रद्द होने की सम्भावना कम है लेकिन इतना जरूर है कि इसमें डर्कवर्थ लेविस नियम का प्रवेश जरूर होगा.
Hello Manchester 🙌🙌#CWC19 pic.twitter.com/t4nkqob2Ua
— BCCI (@BCCI) June 15, 2019
भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप इतिहास में सातवीं बार आमने-सामने है. इससे पहले हर बार भारत जीता है. इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उस्ताह है. 26 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम के खचाखच भरे होने की सम्भावना है. इस मैच के लिए टिकट विंडो खुलने के महज कुछ घंटों में सारे टिकट बिक गए थे.
भारत ने दो बार-1983 और 2011 में विश्व कप जीता है जबकि पाकिस्तान ने 1992 में एक बार यह खिताब जीता था. 2011 में पाकिस्तान को ही हराते हुए भारत ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था और फिर श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.