IND vs PAK: तो क्या बारिश की वजह से बच गई टीम इंडिया की लाज? पाकिस्तानी खिलाड़ी कर सकते थे ये कारनामा
Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इस मैच का नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में जा सकता था.
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में खेला गया मैच बारिश की वजह से धुल गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 266 रन बनाए. लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम बारिश की वजह से मैदान पर बैटिंग के लिए नहीं उतर सकी. भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ. पल्लेकल में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने थे. अगर टीम के पिछले परफॉर्मेंस को देखें तो उसके लिए यह लक्ष्य बड़ा नहीं था.
भारत के साथ हुआ मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा सकता था. लेकिन बारिश ने संभवत: भारतीय खिलाड़ियों की लाज बचा ली. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में विस्फोटक प्रदर्शन किया था. उसने नेपाल के खिलाफ 342 रन बनाए थे. इस दौरान बाबर आजम ने 151 रनों की पारी खेली थी. जबकि इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज आक्रामक बैटिंग कर सकते थे. लेकिन बारिश ने मैच पूरा नहीं होने दिया.
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में दमदार खिलाड़ियों को रखा था. टीम के ओपनर फकर जमान और इमाम-उल-हक कई मौकों पर मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं. मोहम्मद रिजवान भी खतरनाक बैटिंग कर लेते हैं. ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ दम दिखा सकते थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक टीम इंडिया पर पूरी तरह हावी रहा. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. शाहीन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लिया था. नसीम शाह ने 8.5 ओवरों में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. हारिस रउफ ने 9 ओवरों में 58 रन देकर 3 विकेट लिए. आगा सलमान ने भी अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले. सलमान ने 4 ओवरों में 21 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत पर भारी पड़ गए पाकिस्तान के गेंदबाज, पढ़ें कैसे गड़बड़ हो गया रोहित-द्रविड़ का गणित