IND vs PAK Weather: जानिए भारत-पाक मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट
PAK vs IND: भारत और पाक के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मेलबर्न में मौसम ने करवट ली है और अब यहां रविवार को बारिश होने की काफी कम संभावना है.
India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. वहीं इस महामुकाबले के पहले दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में पहले मौसम विभाग द्वारा बारिश का अनुमान लगाया गया था. वहीं मैच के दिन मेलबर्न में भी मौसम खराब होने की संभावना जताई गई थी. हालांकि फिलहाल मेलबर्न में बारिश लंबे वक्त से रुकी हुई है और तेज धूप निकल आई है. अब भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के दिन भी बारिश होने की काफी कम संभावना है.
मेलबर्न में मौसम हुआ साफ
मेलबर्न में शनिवार की सुबह तेज बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. ऐसा लग रहा था कि महामुकाबले के दिन रविवार को भी तेज बारिश हो सकती है. पर मेलबर्न के मौसम ने अचानक पलटी ली है और यहां का मौसम अचानक बदला है. अब मेलबर्न में बारिश रूकी हुई है वहीं यहां धूप भी निकली थी.
वहीं Weather.com के अनुसार पहले 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश होने की संभावना 80 फीसदी से ज्याया थी. वहीं मौसम के करवट लेने के बाद अब यहां बारिश की 25 फीसदी संभावना है. आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
बारिश से धुला मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमें आपस में प्वाइंट शेयर करेंगे.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान समेत ये टीमें बना लेंगी जगह, कुंबले ने की भविष्यवाणी