India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि मुकाबले के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. सुपर-12 चरण के इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर मैच बारिश की वजह से बाधित हुआ तो ओवरों में कटौती की जाएगी. 


स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. शुक्रवार की शाम को भी मेलबर्न में तेज बारिश हुई और अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर बारिश हुई भी तो इस मैदान में उससे निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद है.


इस मैच की सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गये थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 टी20 विश्व कप मैच से पहले भी काफी बारिश हुई थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की शानदार ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी प्रणाली) के कारण मैच पूरे ओवरों का हुआ था.


मेलबर्न में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद है लेकिन अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो विक्टोरिया राज्य क्रिकेट संघ को प्रशंसकों को टिकट के पैसे वापस करने होंगे. ऐसे स्थिति में प्रसारकों को भी भारी नुकसान होगा.


भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी


पाकिस्तान टीम - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, फखर जमान


यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: चोट लगने के बाद स्कैन के लिए गए शान मसूद, जानें क्या है पाक के लिए राहत वाली बात