India vs Pakistan: इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 विश्वकप के दौरान भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. भारत-पाक मैच के लिए अभी से टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है. मुकाबले से 3 महीने पहले ही लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं.
फाइनल के टिकट भी बिके
टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होगा. यह मैच अभी से हाउसफुल हो गया है. टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई ट्रेवल एजेंट्स से यह जानकारी प्राप्त हुई है. खबरों की माने तो टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल के टिकट भी लगभग पूरे बिक चुके हैं.
23 अक्टूबर को होगा मुकाबला
टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यह रोमांचक मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इससे पहले भारत और पाक के बीच एशिया कप में भी एक मैच खेला जाएगा. एशिया कप इस बार श्रीलंका में खेला जाना है, हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है.
सामान्य टिकट पूरे बिके
ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रेवल कंपनी के अनुसार 40 प्रतिशत पैकेज भारत में खरीदे गए हैं. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका में 27, ऑस्ट्रेलिया में 18 और इंग्लैंड समेत अन्य देशों में 15 प्रतिशत पैकेज खरीदे गए हैं. मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground) के होटल्स में एडवांस बुकिंग हो गई है. भारत-पाक मैच के सामान्य टिकट पूरे बिक चुके हैं, कुछ वीआईपी टिकट्स अभी बाकि हैं.
ये भी पढ़ें...
Shoaib Akhtar ने हज यात्रा पर भी बनाया रिकॉर्ड, शैतान को 100mph की रफ्तार से मारा कंकड़, Watch Video