India vs Pakistan Match Tickets Prices Revealed: आगामी एशिया कप को लेकर श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों की टिकट बिक्री को भी शुरू कर दिया गया है. पाकिस्तान में जहां टूर्नामेंट के 4 मुकाबले खेले जायेंगे. वहीं श्रीलंका फाइनल सहित कुल 9 मैचों का आयोजन किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला भी श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में 2 सितंबर को खेला जाएगा और इस मैच की टिकट के बिक्री शुरू होते ही उसे बिकने में अधिक समय नहीं लगा. वहीं मैच की सबसे महंगी टिकट के दाम सुन भी आपके होश उड़ जायेंगे.


भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैदान में किसी भी देश में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे उस मैच को लेकर फैंस के बीच क्रेज जरूर देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका में होने वाले इस मैच को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जहां सबसे पहले महंगे टिकट की बिक्री काफी तेजी से देखने को मिली है. इस मुकाबले के लिए सबसे महंगी टिकट का दाम 300 यूएस डॉलर है, जिसकी भारतीय रुपए में कीमत लगभग 25000 रुपए है.


इस मुकाबले को लेकर सबसे कम कीमत की टिकट का दाम 30 यूएस डॉलर यानी 2500 रुपए है उसके कुछ टिकट जरूर बचे हैं. वहीं वी-वीआईपी और वीआईपी स्टैंड के सभी टिकट पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं. वीआईपी स्टैंड के टिकट के दाम लगभग 10500 रुपए हैं. एशिया कप के मैचों की टिकट को pcb.bookme.pk की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


भारत बनाम नेपाल मैच के भी वीआईपी टिकट हुए सोल्ड आउट


एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से 2 सितंबर को ग्रुप-ए में अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद 4 सितंबर को दूसरा मैच नेपाल की टीम के खिलाफ खेलना है. इस मैच को लेकर भी टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. नेपाल के खिलाफ मैच की वी-वीआईपी और वीआईपी स्टैंड के भी सारे टिकट पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं. इस मुकाबले की सबसे महंगी टिकट का दाम लगभग 4200 रुपए है. वहीं सबसे सस्ती टिकट का दाम लगभग 850 रुपए है.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: इस दिन होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इस स्टार खिलाड़ी की वापसी मुश्किल