India vs Pakistan Full Match Preview And Match Prediction: 2023 एशिया कप में कल यानी शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया जहां टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम का श्रीलंका में यह पहला मैच होगा. 


आंकड़ों में आगे है पाकिस्तान 


भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो बाबर आज़म की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक वनडे में 132 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस दौरान भारत ने जहां 55 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली है.


भारत की टीम न्यूज


भारतीय टीम इस मैच में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में सिराज, बुमराह और शमी के होने की उम्मीद है. इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर में होंगे. 


पाकिस्तान की टीम न्यूज


भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी की फिटनेस बाबर आजम के लिए सबसे बड़ी चिंता होगी. शाहीन अगर मैच फिट रहते हैं तो पाकिस्तान की टीम बिना किसी बदलाव के भारत के सामने उतर सकती है. वहीं अगर शाहीन फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर या फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है. 


भारत-पाक मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा  


जिस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच खेला गया था, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


IND vs PAK मैच लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स


भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस महामुकाबले को हॉटस्टार पर देख सकेंगे. हॉटस्टार फ्री में 2023 एशिया कप के मैच स्ट्रीम कर रहा है. 


भारत-पाक महामुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन 


फैंस के लिए बुरी खबर है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल सकता है. दरअसल, बालागोला तूफान शनिवार को भारी बारिश लेकर आने वाला है. ऐसे में भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कैंडी में 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. 


जानिए बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-पाक मैच तो क्या होगा


बारिश की वजह से अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाएगा. पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी.  


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर आया बड़ा अपडेट, रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग