(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: जब MS Dhoni के तूफानी शतक ने भारत को दिलाई थी बड़ी जीत, पाकिस्तान को बुरी तरह दी थी पटखनी
India vs Pakistan: भारत ने विशाखापट्टनम वनडे में पाकिस्तान को 58 रनों से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली थी.
MS Dhoni Century Against Pakistan In Visakhapatnam ODI India: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. मगर पाकिस्तान के खिलाफ उनके एक शतक को विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच अप्रैल 2005 में खेला गया एक मैच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने धोनी के प्रदर्शन की बदलौत पाकिस्तान को इस मैच में 58 रनों से हराया था.
साल 2005. अप्रैल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई. यहां दोनों टीमों के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. गांगुली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. सचिन तेंदुलकर ओपनिंग के लिए वीरेंद्र सहवाग के साथ मैदान पर पहुंचे. लेकिन महज 2 रनों के निजी स्कोर पर सचिन रन आउट हो गए.
सचिन के आउट होने के बाद धोनी क्रीज पर पहुंचे. उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. सहवाग तूफानी पारी के बाद आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए थे. सहवाग ने इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे. वहीं धोनी ने एक यादगार पारी खेली. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए. धोनी के इस शतक में 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
धोनी और सहवाग के साथ-साथ राहुल द्रविड़ ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 52 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 356 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 298 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए अब्दुल रज्जाक ने 88 रनों की पारी खेली. जबकि भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आशीष नेहरा 4 विकेट झटके.युवराज सिंह ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. यह मैच भारत 58 रनों से जीत गया था.