(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC T20 WC 2022: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के स्टार ओपनर फखर जमां चोटिल हैं. फखर जमां भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
India Vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है. हालांकि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) अभी तक चोटिल हैं और भारत के लिए खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां का फिटनेस अपडेट जारी किया है. बाबर आजम ने कहा, ''फखर जमां चोट से उबर रहे हैं. वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं है. फखर भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उनके ग्रुप स्टेज के बाकी मैचों में खेलने की पूरी संभावना है.''
फखर जमां एशिया कप के बाद चोटिल हो गए थे. फखर को पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के 15 खिलाड़ियों में भी नहीं चुना था. लेकिन 14 अक्टूबर को पाकिस्तान ने टीम में बदलाव करते हुए फखर को जगह दी. इसके बाद फखर इंग्लैंड से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.
पूरी तरह से फिट हैं मसूद
वैसे भारत के खिलाफ फखर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. फखर जमां के शानदार शतक की वजह से 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान की टीम में भारत को मात दी थी. हालांकि एशिया कप में फखर जमां कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
पाकिस्तान के लिए राहत की बात यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज शान मसूद अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. कप्तान बाबर आजम ने शान मसूद का भी फिटनेस अपडेट जारी किया. बाबर आजम ने बताया कि शान मसूद अब पूरी तरह से फिट हैं और वह भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Melbourne Weather Update: भारत-पाक मैच से पहले मेलबर्न से अच्छी खबर, आज पूरा दिन साफ रहेगा मौसम