IND vs PAK: Rahul Dravid ने 4 अक्षरों के शब्द को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से कर दिया था मना, जानें क्यों हंस पड़े सब
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![IND vs PAK: Rahul Dravid ने 4 अक्षरों के शब्द को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से कर दिया था मना, जानें क्यों हंस पड़े सब india vs pakistan rahul dravid denied says four letters word in press conference IND vs PAK: Rahul Dravid ने 4 अक्षरों के शब्द को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलने से कर दिया था मना, जानें क्यों हंस पड़े सब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/a4fade33af0da459e9682d46d1465f341662280095708344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Pakistan Asia Cup 2022 Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में सुपर-4 का मैच मैच खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसमें द्रविड़ 4 अक्षरों के एक शब्द को बोलने से कतराते हुए दिखे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसे बोलने से मना कर दिया.
द्रविड़ भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान द्रविड़ से दोनों टीमों की बॉलिंग लाइन-अप को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं एक शब्द बोलना चाहता था, लेकिन इसका प्रयोग नहीं कर सकता हूं.'' इसके बाद द्रविड़ हंसने लगे. यह देख वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे. उन्होंने कहा, ''मेरे दिमाग में शब्द है, वह मुंह से निकलने वाला था. लेकिन इसका प्रयोग नहीं कर सकता. मैं जिस शब्द को बोलने वाला था वह 4 अक्षर का है. वह एस से शुरू होता है. हम भले ही ग्लैमरस न दिखें, लेकिन हमारे पास नतीजा देने वाले खिलाड़ी हैं.''
गौरतलब है कि द्रविड़ अपने करियर के दौरान बहुत ही गंभीर खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन कोच बनने के बाद उनका मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. वे इससे पहले कई मौकों पर मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं. द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों के साथ भी सामान्य अंदाज में पेश आते हैं.
Jammy Sir trying to avoid using ‘Sexy’ for pak bowlers 🤣 #indvPakpic.twitter.com/lT2AAmnNuv
— Mon (@4sacinom) September 3, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: अगर ये तीन बातें मैदान पर हो गईं लागू तो Team India की जीत हो जाएगी पक्की, पाक को मिलेगी हार
Virat Kohli 30 और शतक लगाने के लिए छोड़ सकते हैं टी20 फॉर्मेट, शोएब अख्तर ने किया दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)