IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋचा ने दिलाई धोनी की याद, वीडियो में देखें कैसे मुनीबा को किया स्टम्प OUT
Women's T20 World Cup 2023: ऋचा घोष ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. उन्होंने पाक की खिलाड़ी मुनीब को स्टम्प आउट किया.
![IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋचा ने दिलाई धोनी की याद, वीडियो में देखें कैसे मुनीबा को किया स्टम्प OUT India vs Pakistan Richa Ghosh Stump Out Muneeba Ali Womens T20 World Cup 2023 IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋचा ने दिलाई धोनी की याद, वीडियो में देखें कैसे मुनीबा को किया स्टम्प OUT](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/cd5c04fa8dcdb532669b315c03af33be1676209672060344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 World Cup 2023: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से हो रहा है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की ओपनर मुनीबा अली इस दौरान कुछ खास नहीं कर पाईं. वे 12 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया. विकेटकीपर ऋचा घोष ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. उन्होंने मुनीबा को स्टम्प आउट किया.
पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली और जावेरिया खान ओपनिंग करने आईं. इस दौरान जावेरिया 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके बाद भारत की ओर से 7वां ओवर राधा यादव करने आईं. राधा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मुनीबा चकमा खा गईं और गेंद सीधा विकेटकीपर ऋचा के दस्तानों में समा गई. ऋचा ने बिना देर करते हुए मुनीबा को स्टम्प आउट कर दिया. उनकी फुर्ती देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई. टीम इंडिया के फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
गौरतलब है कि वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इसमें श्रीलंका ने 3 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद दूसरा मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. यह मैच इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता. तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित हुआ. इसे ऑस्ट्रेलिया ने 97 रनों से जीता. अब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही.
2⃣nd success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏@Radhay_21 strikes in her first over as @13richaghosh completes a fine stumping. 👍 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/OyRDtC9SWK #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/HDvePD282U
Another Wicket 🔥
— sports cricket (@cricket_new07) February 12, 2023
Pakistan :- 42/2 6.5 over#Cricket #CricketTwitter #INDvsPAK #T20WorldCup2023 #womensworldcup #T20I pic.twitter.com/QgeRFJg5x7
यह भी पढ़ें : IND W vs PAK W: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना को नहीं मिली जगह, पढ़ें हरमनप्रीत कौर ने क्या दिया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)