IND vs PAK: रोबिन उथप्पा ने की रविंद्र जडेजा की तारीफ, नंबर 4 पर बैटिंग करने को लेकर दी यह प्रतिक्रिया
India vs Pakistan Asia Cup 2022: रोबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की जीत और रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए भेजने पर प्रतिक्रिया दी है.
India vs Pakistan Asia Cup 2022: भारत के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चौथे नंबर पर भेजने का फैसला सही था, जिसकी भविष्यवाणी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप ए मैच में किसी ने नहीं की थी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत ने दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग क्षमताओं पर भरोसा किया था, इसका मतलब था कि शीर्ष छह बल्लेबाज सभी दाएं हाथ के थे. आठवें ओवर के अंत में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद, जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 35 रन बनाए.
उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 36 और हार्दिक पांड्या के साथ 52 रनों की साझेदारी क्रमश: चौथे और पांचवें विकेट के लिए की. जडेजा की क्रीज पर मौजूदगी से पाकिस्तान अपने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज के ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर सका, जिन्होंने अंतिम ओवर फेंका और जडेजा को भी आउट किया. लेकिन तब तक, भारत 148 रनों का पीछा करने के करीब था और उन्होंने दो गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
उथप्पा ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि नंबर 4 पर जडेजा आएंगे. यह एक अच्छा फैसला था. मुझे वास्तव में वह निर्णय काफी पसंद आया. इसलिए पाकिस्तान ने अपने स्पिनर नवाज को आखिरी ओवर तक बचा कर रखा, लेकिन भारत ने बेहतर तरीके से मैच समाप्त किया."
उथप्पा ने आगे बताया कि भारत के बल्लेबाजों, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरूआत में धीमी गेंदबाजों के खिलाफ मशक्कत करते हुए नजर आए थे. लेकिन पावर-प्ले के बाद से अपने स्पिनरों को लाकर पाकिस्तान ने गलती की.
हालांकि हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारत की पांच विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने चार ओवरों में 4/26 विकेट दर्ज किए. उन्हें तीसरे ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का अहम विकेट मिला. भुवनेश्वर ने पाकिस्तान की पारी के आखिरी छोर पर शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को भी पवेलियन भेजा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Virat Kohli का टेलर ने अपने क्लब में खास अंदाज में किया स्वागत, लिखा स्पेशल मैसेज