India vs Pakistan World cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले गए मैच के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 86 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित की पारी के दौरान अंपायर मराइस इरासमस ने रोहित से उनके बल्ले को लेकर मजाक किया. इरासमस ने रोहित से कहा कि आपके बैट में कुछ फिट है. इस पर रोहित ने अपने डोले दिखा दिए और बोले कि ये मेरी पॉवर का कमाल है.
दरअसल रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए. रोहित के छक्के देखकर अंपायर इरासमस ने कहा कि आपके बल्ले में कुछ फिट है. इसी वजह से छक्के लग रहे हैं. रोहित ने मजाकिया अंदाज में अंपायर को अपने डोले दिखा दिए और कहा कि ये मेरा पॉवर है. रोहित ने मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बातचीत के दौरान यह राज खोला.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित और हार्दिक मैच के बाद बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में हार्दिक ने रोहित से पूछा कि अंपायर को डोले क्यों दिखा रहे थे. इस पर रोहित ने पूरी बात का खुलासा किया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने 30.3 ओवरों में मैच जीत लिया. रोहित के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए. अय्यर की इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए. राहुल ने 2 चौके लगाए. विराट कोहली 16 रन और शुभमन गिल भी महज 16 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाक मैच में लुटी महफिल... फिर जाना पड़ा अस्पताल, जानें कौन हैं पाकिस्तान के जबरा फैन शिकागो चाचा