India vs Pakistan Rohit Sharma KL Rahul Asia Cup 2022 Dubai: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. रोहित और राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी. इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से इतिहास रच दिया. रोहित-राहुल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
राहुल और रोहित के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. इसमें रोहित ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों का योगदान दिया. जबकि राहुल ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों का योगदान दिया. इस जोड़ी ने मेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है. रोहित-राहुल ने इस फॉर्मेट में 14 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
मेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम दर्ज हो गया है. इस मामले में पॉल स्टर्लिंग और केविन ओब्रायन की जोड़ी दूसरे नंबर पर है. इस जोड़ी के बीच 13 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. जबकि मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. इन दोनों के बीच 12 बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है.
मेन्स T20I में सबसे अधिक 50+ पार्टनरशिप :
- 14 - रोहित शर्मा और केएल राहुल
- 13 - पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन
- 12 - मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन
- 12 - पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी
- 12 - काइल कोएट्ज़र और जॉर्ज मुन्सेय
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके Rohit Sharma, आउट होकर भी फैंस का जीता दिल
IND vs PAK: Dinesh Karthik को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फैंस ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल