India vs Pakistan Rohit Sharma Asia Cup 2022 Dubai : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ही खिलाड़ी 28-28 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने तूफानी पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर फैंस का दिल खुश हो गया. लेकिन रोहित, शाहिद अफरीदी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के  लिए राहुल और रोहित ओपनिंग करने मैदान में आए. इस दौरान रोहित ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित ने एशिया कप में इस पारी की बदौलत 25 छक्के पूरे कर लिए. लेकिन वे अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 26 छक्के लगाए हैं. इस मामले में रोहित दूसरे स्थान पर ही रहे.


गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित और राहुल के बीच मजबूत साझेदारी हुई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 31 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी निभाई. इसमें राहुल ने 15 गेंदों का सामना करते  हुए 26 रनों का योगदान दिया. जबकि रोहित ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों का योगदान दिया. राहुल का निजी स्कोर 20 गेंदों में 28 रन रहा. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया.


एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के -



  • शाहिद अफरीदी - 26

  • रोहित शर्मा - 25

  • सनथ जयसूर्या - 23

  • सुरेश रैना - 18

  • महेंद्र सिंह धोनी - 16


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Dinesh Karthik को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फैंस ने ऋषभ पंत को किया ट्रोल


Asia Cup: एक खिलाड़ी चोटिल तो एक बीमार, कैसे एशिया कप जीतेगी टीम इंडिया? सामने आईं ये कमज़ोरियां