IND vs PAK: Rohit Sharma ने मैच से पहले बाबर आजम को दिया शादी करने का सुझाव, जानें शर्माते हुए क्या बोले पाक कप्तान
Rohit Sharma Babar Azam Video: रोहित शर्मा और बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
![IND vs PAK: Rohit Sharma ने मैच से पहले बाबर आजम को दिया शादी करने का सुझाव, जानें शर्माते हुए क्या बोले पाक कप्तान india vs pakistan rohit sharma suggested babar azam for marriage asia cup 2022 IND vs PAK: Rohit Sharma ने मैच से पहले बाबर आजम को दिया शादी करने का सुझाव, जानें शर्माते हुए क्या बोले पाक कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/7e3bfdf2b751d3a43c9d30d668026c0b1661689544727344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Babar Azam Video India vs Pakistan Asia Cup 2022 T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. एशिया कप 2022 के इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले बाबर आजम से मुलाकात की. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया है. रोहित ने मुलाकात के दौरान बाबर को शादी करने का सुझाव दे डाला.
पीसीबी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रोहित और बाबर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान मजाक में बाबर को शादी का सुझाव दे देते हैं. इस पर बाबर शर्माते हुए कहते हैं अभी नहीं करूंगा भाई. रोहित और बाबर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले बाबर आजम ने विराट कोहली से भी मुलाकात की थी. कोहली और बाबर साल 2019 में मिले थे. उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. कोहली ने बाबर की काफी तारीफ भी की थी. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. टीम इंडिया इस मैच के बाद एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
©️ meets ©️#AsiaCup2022 pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत के इस खिलाड़ी के हाथ के पंजे पर बना है शेर का टैटू, पाक पर जानें कैसे पड़ेगा भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)