IND vs PAK: अगर ये तीन बातें मैदान पर हो गईं लागू तो Team India की जीत हो जाएगी पक्की, पाक को मिलेगी हार
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में सुपर-4 का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए भारत को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी.
India vs Pakistan Dubai Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेलेंगे. वे चोट की वजह से बाहर हैं. जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी बाहर हैं. अगर इस मैच में तीन बातें लागू हो जाती हैं तो भारत की जीत आसान हो जाएगी.
टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. अगर भारत की ओपनिंग जोड़ी चल गई तो यह जीत में काफी अहम होगा. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 39 गेंदों में 36 रन बनाए. अगर राहुल और रोहित भारत को अच्छी शुरुआत दें तो यह जीत में मददगार साबित होगा.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा या अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अहम होगा. अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी रन बनाने के साथ-साथ विकेट ले लेंगे तो टीम इंडिया की जीत आसान होगी.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी. अनुभवी भुवनेश्वर भारत के लिए अब तक अहम रहेहैं. जबकि अर्शदीप युवा होने के साथ टैलेंटेड बॉलर हैं. लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा. अगर वे ऐसा करते हैं तो भारतीय टीम जीत के करीब होगी.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाड़ी Mushfiqur Rahim ने टी20 फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, जानें कैसा रहा करियर
IND vs PAK Match Prediction: आज किसका पलड़ा भारी? महामुकाबले से पहले जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े