IND vs PAK Live: भारत-पाक मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और क्या है लेटेस्ट अपडेट

India vs Pakistan Kandy Weather Live: 2023 एशिया कप में कल यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है.

ABP Live Last Updated: 01 Sep 2023 06:28 PM
भारत-पाक मैच में बारिश के भारी आसार

फैंस के लिए बुरी खबर है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल सकता है. दरअसल, बालागोला तूफान शनिवार को भारी बारिश लेकर आने वाला है. ऐसे में भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कैंडी में 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. 

कैंडी में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की उम्मीद है

शाम 5:30 बजे तक वर्षा की संभावना 60% तक कम होने की उम्मीद है. श्रीलंका के मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक देश के कई प्रांतों में बारिश की भविष्यवाणी की है. कैंडी सेंट्रल प्रोविंस के अंतर्गत आता है, जहां शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की उम्मीद है.

मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले हो सकती है बारिश

यूके स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना 70% है. बारिश 2:30 बजे (मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले) आने की उम्मीद है. 

एकसाथ प्रैक्टिस करेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें

आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एकसाथ अभ्यास करेंगी. भारत और पाकिस्तान दोनों एक साथ अभ्यास करेंगे, क्योंकि दोनों टीमों को फ्लड लाइट्स में समय बिताने और परिस्थितियों से अभ्यस्त होने की जरूरत है. एशिया कप 2023 में श्रीलंका में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का हर अपडेट मिलेगा. दरअसल, भारत-पाक मैच में बारिश खलल डाल सकती है. यहां आपको वेदर से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

India vs Pakistan Weather Forecast: 2023 एशिया कप में कल यानी शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. दरअसल, मैच के दिन कैंडी के मौसम रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के दक्षिणी हिस्सा में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में 2 सितंबर को 70 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है. वहीं पूरे मैच के दौरान काले बादल छाए रहने की संभावना है. 


भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलेन


फैंस के लिए बुरी खबर है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश में धुल सकता है. दरअसल, बालागोला तूफान शनिवार को भारी बारिश लेकर आने वाला है. ऐसे में भारत-पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो मैच के शुरू होने से पहले कैंडी में 68 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं मैच के दौरान पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. 


जानिए बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा


बारिश की वजह से अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाएगा. पाक के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद अगर टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी.  


पल्लेकेले में खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला 


जिस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका का मैच खेला गया था, वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. पल्लेकेले स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो बीच के ओवरों में गेंद टर्न भी होती है और स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं. भारत और पाक के बीच हमें एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.