IND vs PAK: बारिश की वजह से भारत-पाक मैच हुआ रद्द, पाकिस्तान ने किया सुपर-4 में क्वालीफाई
India vs Pakistan: बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया है. इसके साथ ही बाबर आजम की टीम सुपर-4 में क्वालीफाई कर गई है.
LIVE
![IND vs PAK: बारिश की वजह से भारत-पाक मैच हुआ रद्द, पाकिस्तान ने किया सुपर-4 में क्वालीफाई IND vs PAK: बारिश की वजह से भारत-पाक मैच हुआ रद्द, पाकिस्तान ने किया सुपर-4 में क्वालीफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/65380d2c98b408bbc83f8d01a130a2701693672345526143_original.jpg)
Background
India vs Pakistan Live Score Update: पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. पहले ही मुकाबले में भारत की टक्कर अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के साथ है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह है. हालांकि कैंडी में जताई जा रही बारिश की आशंका भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कैंडी में आज बारिश होने की आशंका 91 फीसदी तक है.
भारत ने हालांकि इस मैच के लिए कमर कस रखी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरने वाली है. श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया का बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है. अय्यर 6 महीने के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि बुमराह ने एक साल के लंबे वक्त के बाद पिछले महीने ही कमबैक किया है. हालांकि केएल राहुल की इंजरी ने टीम इंडिया के सामने मिडिल ऑर्डर में समस्या खड़ी की है.
वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो नेपाल के खिलाफ 238 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके उसने शानदार आगाज किया है. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम पहले से कहीं ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.
IND vs PAK Live Updates: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द
बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया है. दोनों टीमों के एक-एक प्वाइंट दिया गया है. इसके साथ ही तीन प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं भारत अगर नेपाल से हार जाता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा. ऐसे में सुपर-4 में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में नेपाल से मैच जीतना होगा. सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी.
India vs Pakistan Live Updates: जानिए ओवर कटे तो कितने रन का मिलेगा लक्ष्य
अगर बारिश की वजह से 40 ओवर का खेल किया गया तो पाकिस्तान को 239 रनों का लक्ष्य मिलेगा. वहीं 30 ओवर में पाकिस्तान को 203 रन बनाने होंगे. अगर पाकिस्तान को सिर्फ 20 ओवर मिले तो फिर टारगेट 155 रनों का होगा.
IND vs PAK Live Updates: एक बार फिर बारिश शुरू
जैसे ही भारतीय खेमा मैदान पर आया था, अचानक फिर से बारिश शुरू हो गई. अब दोबारा से मैदान को कवर से ढका जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी वापस लौट गए हैं.
IND vs PAK Live Updates: 9 बजे होगा इंस्पेक्शन
बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी अब तक शुरू नहीं हो सकी है. हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिलहाल बारिश पूरी तरह से रुक गई है. 9 बजे अंपायर्स निरीक्षण करेंगे. बता दें कि एसीसी के नियम के हिसाब से हर मैच में एक घंटा का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके बाद ही ओवर्स कांटे जाएंगे. फिलहाल आगे की जानकारी 9 बजे ही मिल पाएगी, जब अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे.
IND vs PAK Live Updates: फैंस के लिए गुड न्यूज! बारिश रुकी, अब जल्द शुरू होगा मैच
फैंस को खुश कर देना वाला अपडेट आया है. कैंडी में फिलहाल बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. जल्द ही पाकिस्तान की पारी शुरू होगी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)