IND vs PAK: भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को चटाई धूल, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने किया कमाल
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. वनडे में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.
LIVE
Background
India vs Pakistan Score Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया था. रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. लेकिन 24.1 ओवरों के बाद मैच रुक गया. रिजर्व डे के दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
पाकिस्तान ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अब मुकाबले की शुरुआत यहीं से होगी. अहम बात यह है कि दोनों टीमें पूरे 50-50 ओवर खेलेंगी.
भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक समस्या यह है कि वे उन्हें आराम नहीं मिल सकेगा. टीम इंडिया लगातार तीन दिनों तक मैच खेलेगे. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को मुकाबला खेलना है. इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से आराम नहीं कर सकेंगे. ऐसे में खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.
बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसी वजह से सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया. लेकिन इस पर भी बारिश का संकट है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच में भी बारिश हो सकती है.
प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान - फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
IND vs PAK Full Match Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया
कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी. हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
IND vs PAK Live: इफ्तिखार अहमद आउट
30वें ओवर में 119 के स्कोर पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. इफ्तिखार अहमद 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव की यह चौथी सफलता है.
IND vs PAK Live: कुलदीप ने शादाब खान को किया चलता
28वें ओवर में 110 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव ने शादाब खान को पवेलियन भेजा. शादाब 06 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप की यह तीसरी सफलता है.
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, सलमान आगा आउट
24वें ओवर में 96 के स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने सलमान आगा को LBW आउट किया. सलमान आगा ने 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
IND vs PAK Live: जडेजा की गेंद पर चोटिल हुए सलमान आगा
Agha Salman bleeding after the ball hit near his eyes.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2023
Great from KL Rahul to instantly check on him! pic.twitter.com/SDwbjMTJ92