IND vs PAK: भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान को चटाई धूल, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप ने किया कमाल
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. वनडे में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.
कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी. हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
30वें ओवर में 119 के स्कोर पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. इफ्तिखार अहमद 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप यादव की यह चौथी सफलता है.
28वें ओवर में 110 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट गंवा दिया. कुलदीप यादव ने शादाब खान को पवेलियन भेजा. शादाब 06 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप की यह तीसरी सफलता है.
24वें ओवर में 96 के स्कोर पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने सलमान आगा को LBW आउट किया. सलमान आगा ने 32 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए.
20वें ओवर में 77 के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने फखर जमान को बोल्ड आउट किया. फखर जमान ने 50 गेंदों में 27 रन बनाए. अब आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं.
16 ओवर के बाद पाकिस्कान का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. फखर जमान 20 और आगा सलमान 10 पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है. भारतीय गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
मैच शुरू होते ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. शार्दुल ने रिजवान को पवेलियन वापस भेजा. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन है.
मैच दोबारा शुरू हो गया है. पाकिस्तान 11 ओवर में 44 रन से आगे पारी बढ़ाएगा. पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके हैं. भारत जल्द 20 ओवर पूरे करने की कोशिश करेगा. मैच पूरी तरह से भारत के कब्जे में नज़र आ रहा है.
मैदान से कवर हटा लिए गए हैं. मैदान को मैच के लिए दोबारा तैयार करने की कोशिश जारी है. जल्द ही मैच शुरू होने को लेकर अपडेट जारी होगा.
कोलंबो में बारिश दोबारा शुरू हो गई है. मैच शुरू होने की संभावना फिलहाल नज़र नहीं आ रही है. मैदान को दोबारा कवर किया जा रहा है. अब ओवर्स में कटौती तय लग रही है. डकवर्थ लुइस भी लागू होगा.
अगर मैच जल्दी शुरू नहीं होता है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल और ज्यादा बढ़ जाएगी. डकवर्थ लुइस लागू होने की स्थिति में पाकिस्तान को 20 ओवर में 200 रन का टारगेट मिलेगा. 22 ओवर में 216 रन बनाने होंगे. 24 ओवर में 230 और 26 ओवर में 244 रन की चुनौती होगी.
मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. मैच जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है. फिलहाल के लिए ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. बारिश तेज नहीं है. पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है. मैदान को कवर किया जा रहा है.
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में ही भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. बाबर आजम 10 रन बनाकर बोल्ड हुए. पाकिस्तान ने 43 रन पर दो वकेट गंवा दिए हैं. 10.4 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
बाबर आजम लय में आते हुए नज़र आ रहे हैं. बाबर ने दो बाउंड्री स्कोर कर ली है. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 43 रन है. फखर जमां 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बुमराह और सिराज टाइट लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों को अच्छी स्विंग भी हासिल हो रही है. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. बाबर खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. बुमराह ने भारत को पहली कामयाबी दिलाई. इमाम उल हक आउट हो गए हैं. 9 रन बनाकर इमाम उल हक आउट हुए. 4.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 17 रन है.
पाकिस्तान की पारी में चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. इमाम उल हक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. फखर जमां ने खाता भी नहीं खोला है. बुमराह और सिराज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है. पाकिस्तान के सामने 357 रन की बड़ी चुनौती है. भारत की ओर से बुमराह और सिराज गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है.
भारत ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सामने 357 रन का विशाल लक्ष्य है. विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 रन की पारी खेली. विराट की पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया. 40 मिनट के ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू होगा.
विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 47वां शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली ने 13000 रन भी पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में वनडे में 13000 रन पूरे किए हैं.
केएल राहुल का शतक पूरा हो गया है. राहुल 5 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. राहुल ने 100 गेंद में शतक पूरा किया. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 319 रन है. विराट कोहली भी शतक के करीब हैं.
भारत के 300 रन पूरे हो गए हैं. 5 ओवर का खेल बाकी है. राहुल और कोहली दोनों ही शतक के करीब पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली ने इफ्तिखार को निशाने पर ले लिया है. विराट कोहली ने इफ्तिखार के चार गेंदों पर 13 रन स्कोर किए. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 280 रन है. विराट कोहली 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल 82 रन पर पहुंच चुके हैं.
राहुल के बाद विराट कोहली ने भी गियर बदल लिए हैं. भारत बड़े स्कोर की आगे बढ़ रहा है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 251 रन है.
विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 55 गेंद में विराट कोहली के 50 रन पूरे हुए. राहुल 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. 38.4 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 239 रन है.
केएल राहुल और विराट कोहली ने भारत क मजबूत स्थिति में ला दिया है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 231 रन है. विराट कोहली भी अर्धशतक पूरा करने के करीब हैं.
केएल राहुल के 50 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल शानदार टच में नज़र आ रहे हैं. चार महीने बाद राहुल ने शानदार वापसी की है. भारत का स्कोर भी 200 के पार हो चुका है. 33.3 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 209 रन है.
केएल राहुल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. राहुल ने इफ्तिखार के ओवर में एक चौका और छक्का लगाया है. राहुल 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 22 रन बना चुके हैं. भारत का स्कोर 30.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 185 रन है.
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 175 रन है.
विराट कोहली ने दिन की पहली बाउंड्री लगाई है. विराट ने नसीम की गेंद पर चौका लगाया. भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 163 रन है. विराट 19 और राहुल 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
नसीम शाह ने केएल राहुल को काफी परेशान किया. 26वें ओवर की तीसरी गेंद तो काफी शानदार रही. 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन है.
मैच दोबारा शुरू हो गया है. केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर है. शादाब गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे पारी बढ़ा रहा है.
पिच का मुआयना करने के बाद अंपायर्स ने 4.40 पर मैच शुरू करवाने का फैसला किया है. खिलाड़ी फिलहाल मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारत 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे पारी बढ़ाएगा. फिलहाल ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है.
विराट कोहली समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हैं. खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. मैच शुरू होने को लेकर जल्द ही कोई अपडेट मिल सकता है.
कवर को हटाए जाने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करने आएंगे. 4.20 पर अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे. 5.15 या 5.30 तक मैच शुरू हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान के अंदर हैं. बाबर आजम ने पहले पिच का मुआयना किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी पिच का मुआयना किया. मैच शुरू होने को लेकर अंपायर्स जल्द ही कोई अपडेट जारी कर सकते हैं.
मैदान से कवर हटाए जाने के बाद अब अंपायर्स मुआयने के लिए आएंगे. अंपायर्स मैदान का मुआयना करने के बाद तय करेंगे कि मैच कब शुरू करवाया जा सकता है.
बारिश रुकने के बाद कवर्स हटाए जा गए हैं. फिलहाल बारिश रूक गई है. लेकिन मैच कब शुरू होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बारिश ने खेल को बिगाड़ रखा है. लगातार बारिश हो रही है. बीच में 15 मिनट के लिए बारिश थमी थी. लेकिन फिर से बारिश हो रही है. मैच कब शुरू होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
बारिश ने फिर से मैच का मजा किरकरा कर दिया है. मैच तीन बजे शुरू नहीं हो पाया. फिलहाल बारिश हो रही है. मैदान को कवर किया गया है. फिलहाल मैच के होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.
भारत को दोपहर तीन बजे अपनी पारी को 24.1 ओवर से आगे बढ़ाना है. लेकिन एक घंटे तक हुई बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. मैदान पानी से भरा हुआ है. कवर हटाए जा रहे हैं. फिलहाल के लिए मैच शुरू होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.
कोलंबो में हो रही बारिश ने फिर से मैच का मजा खराब कर दिया है. मैच तीन बजे शुरू नहीं हो पाएगा. प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में ही बैठे हैं. मैदान पानी से भरा हुआ है.
मैच के समय पर शुरू होने की संभावना नहीं के बराबर रह गई है. कोलंबो में तेज बारिश हो रही है. अचानक हुई बारिश ने मैच के समय पर शुरू होने की संभावना को कम कर दिया है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बना लिए थे. विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं. रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 58 रन बनाए थे. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी.
नमस्कार. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच का आज दूसरा दिन है. यह मैच रविवार को पूरा नहीं हो सका था. इस वजह से आज सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Pakistan Score Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया था. रविवार को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. लेकिन 24.1 ओवरों के बाद मैच रुक गया. रिजर्व डे के दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
पाकिस्तान ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए. इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अब मुकाबले की शुरुआत यहीं से होगी. अहम बात यह है कि दोनों टीमें पूरे 50-50 ओवर खेलेंगी.
भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक समस्या यह है कि वे उन्हें आराम नहीं मिल सकेगा. टीम इंडिया लगातार तीन दिनों तक मैच खेलेगे. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उसे श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को मुकाबला खेलना है. इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से आराम नहीं कर सकेंगे. ऐसे में खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.
बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसी वजह से सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया. लेकिन इस पर भी बारिश का संकट है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच में भी बारिश हो सकती है.
प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान - फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -