IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद फैंस ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो
IND vs PAK: भारत की जीत पर फैंस ने जमकर मनाया जश्न. तिरंगा लहराते हुए खूब गाया मौका-मौका.
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला शानदार तरीके से चुकता किया. भारतीय टीम के जीतते ही फैंस का जश्न मनाना शुरू हो गया था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर से लेकर पूरी दुनिया में फैले भारतीय क्रिकेट फैंस ने हर जगह इस जीत का जमकर जश्न मनाया.
मेलबर्न के बाहर जश्न मना रहे भारतीय फैंस का वीडियो भी आया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत की जीत के बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. भारतीय फैंस इस जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही रविचंद्रन अश्विन ने विजयी शॉट लगाया उसके तुरंत ही बात पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी थी. हर तरफ लोग खुशियां मना रहे थे क्योंकि भारतीय टीम ने पूरे भारत को दिवाली से पहले पटाखे फोड़ने का एक बेहतरीन मौका दिया था.
#WATCH | Indian fans celebrate outside Melbourne Cricket Ground as team India beat Pakistan by 4 wickets in #ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/PLnAtTapdZ
— ANI (@ANI) October 23, 2022
Topic close there is only one king @ICC #GOAT𓃵 #ViratKohli𓃵 #INDvsPAK2022 #KingKohli #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/MWNSl2sB3s
— Shiv (@Shivay__021) October 23, 2022
भारत की इस जीत में विराट कोहली का योगदान सबसे अधिक रहा जिन्होंने नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. कोहली की यह पारी उस समय आई जब भारत केवल 31 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा चुका था. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाज मैच पर अपनी पकड़ बना रहे हैं लेकिन कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि वह विश्व के बेस्ट बल्लेबाज क्यों कहे जाते हैं. कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ 113 रनों की शानदार साझेदारी की और इस साझेदारी की बदौलत ही मैच में भारत की वापसी हुई थी.
यह भी पढ़ें: