IND vs PAK: पाकिस्तान की साधारण बल्लेबाजी के बाद फैंस ने लिए मजे, देखें मजेदार रिएक्शन
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान बल्लेबाजों का जमकर उड़ाया गया मजाक. फैंस ने ट्विटर पर की मजेदार टिप्पणियां.
![IND vs PAK: पाकिस्तान की साधारण बल्लेबाजी के बाद फैंस ने लिए मजे, देखें मजेदार रिएक्शन india vs pakistan t20 world cup 2022 fans trolls pakistani batsman for poor show IND vs PAK: पाकिस्तान की साधारण बल्लेबाजी के बाद फैंस ने लिए मजे, देखें मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/377066114c9680592b008892b8563f331666524572281581_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. पाकिस्तानी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. इस बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर फैंस ने जमकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के मजे लिए हैं.
Condition of Pakistani batsmen right now. 😂 #IndvsPak pic.twitter.com/ngC7VQIEjn
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 23, 2022
If pakistan ever faces a super over, i would prefer Paki bowlers to bat. They acquire more ability to hit sixes than the entire batting line-up. #PakVsInd
— Ahsan Qureshi🇵🇰🇭🇺 (@SharamkerAhsan) October 23, 2022
pakistan batting line: pic.twitter.com/mx0YAFgxBN
— huda 🐸 || 🇵🇰 (@povhuda) October 23, 2022
पाकिस्तान के लिए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने शानदार अर्धशतक लगाए. शुरुआत में ही बाबर और रिजवान के विकेट गिर जाने के बाद दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी की थी. इफ्तिखार ने 34 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. मसूद ने एक छोर संभालकर अंत तक बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. मसूद की पारी में पांच चौके शामिल रहे थे. इन दो बल्लेबाजों की बदौलत पाकिस्तान ने 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने मैच की शुरुआत में ही पाकिस्तान के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. बाबर तो खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप का शिकार बन गए. उन्होंने चार ओवर में 32 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए थे. हार्दिक पंड्या ने भी शानदार खेल दिखाते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)