Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. पाकिस्तानी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. इस बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर फैंस ने जमकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के मजे लिए हैं. 














पाकिस्तान के लिए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने शानदार अर्धशतक लगाए. शुरुआत में ही बाबर और रिजवान के विकेट गिर जाने के बाद दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी की थी. इफ्तिखार ने 34 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. मसूद ने एक छोर संभालकर अंत तक बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. मसूद की पारी में पांच चौके शामिल रहे थे. इन दो बल्लेबाजों की बदौलत पाकिस्तान ने 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 


भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन


अर्शदीप सिंह ने मैच की शुरुआत में ही पाकिस्तान के दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. बाबर तो खाता भी नहीं खोल सके और अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप का शिकार बन गए. उन्होंने चार ओवर में 32 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए थे. हार्दिक पंड्या ने भी शानदार खेल दिखाते हुए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: एक महीने पहले जिसे कहा जा रहा था खालिस्तानी, उसी अर्शदीप सिंह ने बाबर-रिजवान को घुटने पर टेका


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का फ्लॉप शो जारी, फिर सिंगल डिजिट में हुए आउट; बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े