Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में भारत के लिए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिए. हार्दिक ने बल्ले से 40 रनों की अहम पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. मैच समाप्त होने के बाद वह अपने पिता को याद करके रो पड़े. उन्होंने अपने पिता को लेकर कुछ बातें भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हार्दिक ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "अपने बच्चों के लिए शहर बदल देना बड़ी बात है. मैं मेरे बेटे से बहुत प्यार करता हूं और उसके लिए सबकुछ कर लूंगा. हालांकि, जब हम दोनों भाई छह साल के थे उस समय शहर और पूरा बिजनेस छोड़कर दूसरी जगह चले जाना बहुत बड़ी बात है. मैं उनके द्वारा किए गए कामों के लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगा."
पिछले साल हुआ था हार्दिक के पिता का निधन
हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या का निधन 16 जनवरी, 2021 को दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. हार्दिक अपने पिता के काफी करीब थे और अक्सर वह अपने पिता को याद करके भावुक हो जाते हैं. पिता के निधन के अगले ही दिन हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने काफी सारी बातें लिखी थी. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से सबको यह जताया था कि आज वह जो भी हैं उसका मुख्य कारण उनके पिता हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद फैंस ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो