India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए भारत को यह जीत दिलाई है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. आइए ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.


स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने बनाया ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड


भारत ने अंतिम तीन ओवरों में 48 रनों की जरूरत रहने पर मुकाबला अपने नाम किया जो टी20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम तीन ओवरों में 48 रनों की जरूरत होने पर मैच जीता था. टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से यह अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. गौरतलब है कि दोनों ही बार गेंदबाजी वाली टीम पाकिस्तान ही रही है.


चौथी बार आखिरी गेंद पर जीत भारत


भारत ने मैच आखिरी गेंद पर जीता और यह चौथा मौका है जब उन्होंने आखिरी गेंद पर टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीता है. इससे पहले भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2018 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है.


हार्दिक और कोहली ने की पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी


31 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद भारतीय टीम गहरी मुश्किल में दिख रही थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने 113 रनों की साझेदारी करके भारत को मैच में वापस लाने का काम किया. इन दोनों के बीच हुई साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का फ्लॉप शो जारी, फिर सिंगल डिजिट में हुए आउट; बेहद शर्मनाक हैं आंकड़े


IND vs PAK: कोहली के 'विराट' पारी की आगे बौना साबित हुआ पाकिस्तान, भारत ने अंतिम बॉल पर जीती हारी हुई बाज़ी