Navjot Singh Sidhu Meets Shahid Afridi: आज यानी 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के दो दिग्गज की मुलाकात अमेरिका में हुई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शाहिद अफरीदी से हुई सिद्धू की मुलाकात
पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से हुई. ये मुलाकात न्यूयॉर्क में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धू अफरीदी को गले लगाते हुए कहते हैं- "हैंडसम अफरीदी! क्या इनसे ज्यादा स्मार्ट कोई होगा?" वीडियो बना रहे शख्स से ये सवाल पूछकर वो बात को आगे बढ़ाते हैं.
जवाब में अफरीदी कहते हैं, "पा जी के साथ हमने बहुत क्रिकेट खेली है."
सिद्धू ने पाकिस्तान टीम की फॉर्म पर उठाए सवाल
लेकिन असली मजा तब आया जब सिद्धू ने एक ऐसा कमेंट किया जिसने पाकिस्तानी टीम की मौजूदा फॉर्म पर सवाल खड़ा कर दिया. पूर्व भारतीय ओपनर ने अफरीदी के ऑलराउंडर स्किल्स की तुलना करते हुए सिद्धू ने पूछा- "तुम्हारे पास ऐसे खिलाड़ी कहां चले गए?" बता दें कि अफरीदी अपने जमाने में बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते थे, वहीं पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ी हालिया फॉर्म में संघर्ष कर रहे हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
- पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.