IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 16 मैच अमेरिकी मैदान और फाइनल समेत अन्य 35 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं. इस बीच भारत और पाकिस्तान मैच अभी से चर्चा का विषय बना हुआ है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाना है. चूंकि अमेरिका में एकदम नए क्रिकेट मैदान तैयार किए गए हैं, इसलिए अभी तक पिच को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे कि इससे पेस अटैक को मदद मिलेगी या स्पिन गेंदबाजी अधिक कारगर रहेगी.


पिच से किसे मिलेगी मदद?


न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया सबसे पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मुकाबला रहा. उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश को मात्र 122 रन ही बना दिए. दोनों पारियों में कुल मिलाकर मैच में 14 विकेट गिरे, जिनमें 2 खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. इसलिए वास्तव में मैच में कुल 12 विकेट गिरे, जिनमें से 8 तेज गेंदबाजों ने झटके. नसाउ स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने का दूसरा सबसे बड़ा सबूत यह है कि दक्षिण अफ्रीका के पेस अटैक ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को बेबस कर दिया. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को मिल रहा घातक बाउंस किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.


यदि आगे भी पिच में बाउंस जस की तस बना रहा तो भारत-पाकिस्तान मैच में भी तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की तिकड़ी है, जिनकी गति अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती है.


ऑस्ट्रेलिया से मंगाई गई थी ड्रॉप-इन पिच


न्यूयॉर्क में स्थित नासाउ काउंटी स्टेडियम में मौजूद अन्य सभी चीजें अमेरिका में ही तैयार की गई हैं, लेकिन पिच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड से आई हैं. विदेश से आई पिच को विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले मैदान के अंदर फिट बैठाया गया. ये पिच असल में जॉर्जिया से होते हुए फ्लोरिडा पहुंची थीं. वहीं पिच क्यूरेशन का काम दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था. 4 पिच मैदान के अंदर खेलने के लिए बनाई गई हैं, वहीं 6 अन्य पिच प्रैक्टिस एरिया के लिए लगाई गई हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: 49 दिन पहले खस्ता हालत में था न्यूयॉर्क का स्टेडियम; अब भारत-पाक महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार