IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे नसीम शाह, फिर शाहीन ने संभाला, देखें वीडियो
T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में हर बार कोई न कोई खिलाड़ी मैदान पर हारने के बाद अपने इमोशन को रोक नहीं पाता है. ऐसा ही नजारा इस बार नसीम शाह के रूप में देखने को मिला.
![IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे नसीम शाह, फिर शाहीन ने संभाला, देखें वीडियो India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Naseem Shah tears after Defeat by India T20WC 2024 IND vs PAK IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे नसीम शाह, फिर शाहीन ने संभाला, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/fda112fb2d0f2aca1402bd1505ab392b1717991761194854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naseem Shah tears after Defeat by India: जिस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था, वो मैच खेला गया. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच की, जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था. मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत इस लो स्कोरिंग मैच को जीतने में सफल रहा और भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद मैदान से पवेलियन जाते वक्त नसीम शाह की आंखें भर आईं. नसीम काफी इमोशनल दिखे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
हार के बाद रो पड़े पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन बनाने की लगभग नामुमकिन जिम्मेदारी मिली थी. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आखिरी गेंद से पहले उन्होंने चौका लगाया और फिर कट शॉट लगाकर दूसरा रन लिया, लेकिन भारत की जीत पक्की हो चुकी थी. आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह की यॉर्कर के सामने उन्हें कुछ नहीं सूझा और भारत की जीत के साथ ही नसीम शाह भावुक होकर रोने लगे. दो साल पहले एशिया कप में लगातार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले नसीम इस बार टीम को जीत नहीं दिला पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
Even Naseem Shah, our young bowler, played better than our highly paid batsmen. The time has come, if you’re not performing well, please resign gracefully and let others join. It’s time to take strict decisions, or they’ll never understand. #PakvsIndpic.twitter.com/kkV9LZntFX
— Saad Kaiser 🇵🇰 (@TheSaadKaiser) June 9, 2024
शाहीन अफरीदी ने उन्हें गले लगाकर दिलासा देने की कोशिश की और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी पीठ थपथपाई, लेकिन अंत में सिर्फ एक टीम विजेता बनी और वो थी रोहित शर्मा की टीम इंडिया.
नसीम शाह की गेंदबाजी के आगे भारत ने टेके घुटने
पाकिस्तान टीम के लिए नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. उनकी सटिक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए थे. नसीम ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.25 की इकॉनमी से 21 रन देकर 3 वीकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर पलटा पासा, नहीं तो मैच जीत गया था पाकिस्तान; पढ़ें कैसे हुआ उलटफेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)