IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हुआ पाकिस्तान का यह स्टार ऑलराउंडर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल?
India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला 09 जून, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस मैच का लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे और अब वह वक़्त आ चुका है. भारत-पाक के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा. हालांकि भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं. तो क्या इमाद भारत के लिए मुश्किल बनेंगे? आइए जानते हैं.
टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे इमाद?
पहले आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी. अमेरिका के खिलाफ मैच में इमाद वसीम चोट के चलते नहीं खेल सके थे. अब उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इमाद किस फॉर्म में हैं. इमाद स्पिन ऑलराउंडर हैं, ऐसे में न्यूयॉर्क की पिच पर वह भारतीय बल्लेबाज़ों को ज़्यादा परेशान नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वहां तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद मौजूद है. हालांकि इमाद का लौटना पाकिस्तान टीम के लिए बूस्ट ज़रूर होगा.
इमाद वसीम को आज़म खान की जगह पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अमेरिका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान बिना खाता ही आउट हो गए थे. इमाद टीम के लिए एक एक्ट्रा गेंदबाज़ का ऑप्शन भी देते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय संन्यास से की वापसी
गौरतलब है कि इमाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से कुछ वक़्त पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था. इमाद ने मुख्यत: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही संन्यास वापस लिया था. हालांकि अमेरिका के खिलाफ पहला मैच उन्होंने मिस कर दिया था. हालांकि विश्व कप से पहले इमाद ने न्यूज़ीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली थी.
ये भी पढ़ें...
IPL के बाद भी नहीं रुक रहा अभिषेक शर्मा का तूफान, अब महज 25 गेंदों पर जड़ दिया शतक