IND vs PAK T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में एक शानदार क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है. जिसका दुनियाभर के खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल, 19 जून को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है. जो न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम की पिच की खूब चर्चा हो रही है. अब इस पिच को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान सामने आया है.
रोहित भी अंजान है न्यूयॉर्क स्टेडियम के पिच के बारे में
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि इस मैच में क्या उम्मीद की जाए क्योंकि यहां की 'ड्रॉप-इन' पिच को लेकर क्यूरेटर भी 'भ्रमित' हैं.
रोहित ने कहा- "हम नहीं जानते कि हम किस पिच पर खेल रहे हैं. इसलिए जो भी बेहतर क्रिकेट खेलेगा वह मैच जीतेगा." उन्होंने कहा कि आउटफील्ड धीमी होने और बाउंस कारण चिंताएं हैं. लेकिन उनकी टीम परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए तैयार है.
रोहित ने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों के आक्रमण का सामना करने के लिए टीम तैयार है. उन्होंने बताया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में तेज गेंदबाजी के अनुकूल पिचों पर खेलने का अनुभव टीम के काम आएगा.
न्यूयॉर्क की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच इस वक्त सुर्खियों में है. यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. इसी मैदान पर अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही पारियां 100 रन के पार भी नहीं जा सकीं. हालांकि, कल कनाडा और आयरलैंड के बीच हुए मैच में पिच थोड़ी बेहतर दिखी.
लेकिन कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों का ही बोलबाला रहेगा. खासकर पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें आएंगी, रन बनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा.
भारत बनाम पाकिस्तान वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर के मुताबिक, रविवार को 41% बारिश की संभावना है और 13% मौका है कि गरज के साथ तूफान भी आ जाए. सुबह के वक्त कहीं-कहीं छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन बाद में हवा चलने लगेगी और धूप खिल जाएगी.
लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार स्टेडियम के ऊपर 68% तक घने बादल रहने की संभावना है, जिसका मतलब है कि बारिश फिर से आने का खतरा बना रहेगा.
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उम्मीद है कि ये मैच उतना ही रोमांचक होगा, जितना हमेशा से रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK T20 World Cup: अमेरिकी धरती पर होगा भारत-पाक का महायुद्ध, मैच में इन अंपायर्स पर होगी ज़िम्मेदारी