IND vs PAK T20 World Cup Umpire Name: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 09 जून को होने जा रहा है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच 09 जून को खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंपायर कौन होगा?

कौन होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंपायर?
इस ऐतिहासिक मैच में अनुभवी अंपायरों की टीम मैदान पर होगी. रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉडनी टकर मैदान पर अंपायरिंग करेंगे, जबकि क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर और शाहिद सैकत चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे. मैच रेफरी की जिम्मेदारी डेविड बून के पास होगी.

  • रिचर्ड इलिंगवर्थ: रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 300 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. इसमें 99 टेस्ट मैच, 160 वनडे मैच और 41 टी20 मैच शामिल हैं.
फॉर्मेट मैच अंपायर टीवी अंपायर
टेस्ट 99 69 30
वनडे 160 90 70
टी20 41 28 13
  • रॉडनी टकर: रॉडनी टकर ने 369 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. इसमें 122 टेस्ट मैच, 169 वनडे और 78 टी20 मैच शामिल हैं.
फॉर्मेट मैच अंपायर टीवी अंपायर
टेस्ट 122 86 36
वनडे 169 102 67
टी20 78 53 25
  • क्रिस गैफनी: क्रिस गैफनी ने 273 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. इसमें 84 टेस्ट मैच, 129 वनडे और 60 टी20 मैच शामिल हैं.
फॉर्मेट मैच अंपायर टीवी अंपायर
टेस्ट 84 54 30
वनडे 129 86 43
टी20 60 44 16
  • शाहिद सैकत: शाहिद सैकत ने 184 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. इसमें 15 टेस्ट मैच, 100 वनडे और 69 टी20 मैच शामिल हैं.
फॉर्मेट मैच अंपायर टीवी अंपायर
टेस्ट 15 10 5
वनडे 100 63 37
टी20 69 50 19

डेविड बून: डेविड बून ने 359 इंटरनेशनल मैचों में अंपायर या रेफरी की भूमिका निभाई है. इसमें 76 टेस्ट मैच, 176 वनडे और 107 टी20 मैच शामिल हैं.

फॉर्मेट मैच अंपायर
टेस्ट 76 76
वनडे 176 176
टी20 107 107

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए हैं. इसमें भारत ने 5 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ एक मैच जीता है. एक मैच टाई रहा. हालांकि यह मैच भारत ने ही जीता था. 

ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: ना टीवी रिचार्ज की टेंशन और ना मोबाइल पर सब्सक्रिप्शन की, ऐसे फ्री में देखें भारत-पाक का महामुकाबला