World Cup से पहले तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं रोहित-बाबर, जानें कब भारत-पाक के बीच होंगे तीन मैच
IND vs PAK: 2023 एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में तीन बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है.
India vs Pakistan 2023 Asia Cup Matches: क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भारत-पाक मैच के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं.
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के रूप में किया जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान को 2023 एशिया कप की मेज़बानी करनी थी, लेकिन भारत के वहां न जाने की वजह से यह मॉडल लाया गया है. इस मॉडल के हिसाब से एशिया कप के शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
तीन बार हो सकता है भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक ही ग्रुप में हैं और दोनों टीमों के बीच में पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला जा सकता है. एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और फिर टॉप चार के बीच मैच होंगे. ऐसे में लीग स्टेज के बाद टॉप-4 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. इसके अलावा तीसरी भिड़ंत उस स्थिति में देखने को मिल सकती है जब दोनों ही टीम फाइनल में प्रवेश कर जाती हैं.
अभी नहीं हुआ है एशिया कप के शेड्यूल का एलान
गौरतलब है कि अभी तक 2023 एशिया कप के शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है. हालांकि, दो चीजें तय हो चुकी हैं, पहली कि इस बार एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में खेले जाएगा, जिसमें चार मैचों पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. वहीं दूसरी ये कि टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 19 सितंबर के बीच होगा.
19 जुलाई को हो सकती आधिकारिक घोषणा
31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन इस बार किया जाना है. जिसमें अब इसके आधिकारिक शेड्यूल का एलान 19 सितंबर तक किया जा सकता है. पाकिस्तान के नए प्रमुख जका अशरफ ने इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर कुछ नाराजगी जताई थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी पिछली कमेटी के फैसले को मान लिया है.
यह भी पढ़ें...
Watch: सुपर किंग्स के ब्रावो ने जड़ा लीग का सबसे बड़ा छक्का! देखें कैसे स्टेडियम के बाहर गई गेंद