IND vs PAK: Virat Kohli ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी
India vs Pakistan: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
India vs Pakistan Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने भारत को रविवार को खेले गए मैच में 5 विकेट से हरा दिया. यह एशिया कप 2022 का सुपर-4 मैच था. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. इस अर्धशतक की मदद से कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
कोहली ने भारत के लिए अब तक 194 अर्धशतक लगाए हैं. ये तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने 264 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इस मामले में द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 193 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में सौरव गांगुली चौथे स्थान पर हैं. गांगुली ने 144 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा 127 अर्धशतकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जबकि इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. राहुल और रोहित ने 28-28 रन बनाए.
गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप मैच में 5 विकेट से हराया था. लेकिन सुपर-4 में वापसी करते हुए भारत को हरा दिया.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: बाबर आजम का यह प्रयोग हो गया 'सुपरहिट', मैच के बाद बताया क्यों किया था ऐसा