Virat Kohli Haris Rauf Asia Cup 2022 India vs Pakistan : एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद विराट कोहली ने अपने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी हैरिस रउफ से बातचीत की. इसके साथ-साथ कोहली ने उन्हें अपनी जर्सी भी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें कोहली और रउफ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने बातचीत के बाद रउफ को अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ देकर उन्हें गिफ्ट कर दी. कोहली के इस काम ने फैंस का दिल जीत लिया. बीसीसआई के इस वीडियो को ट्विटर पर बहुत ही कम समय में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इसके साथ-साथ प्रतिक्रिया भी जाहिर की.


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक 147 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए रिजवान ने 43 रनों की पारी खेली. रउफ ने नाबाद 13 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कोहली ने 35 रन और पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए.






यह भी पढ़ें : IND vs PAK: रोबिन उथप्पा ने की रविंद्र जडेजा की तारीफ, नंबर 4 पर बैटिंग करने को लेकर दी यह प्रतिक्रिया


Watch: विराट कोहली से मिले 'मारो मुझे मारो' मीम वाले मोमिन साकिब, पंजाबी में हुई मजेदार बातचीत