IND vs PAK: गांगुली के भारत-पाक मैचों के बयान पर अब पूर्व पाक दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- कोई कुछ भी कहे...
India vs Pakistan: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत पिछले काफी समय से पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर रहा है, जिसको लेकर अब वकार यूनुस ने प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs PAK: गांगुली के भारत-पाक मैचों के बयान पर अब पूर्व पाक दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- कोई कुछ भी कहे... India vs Pakistan Waqar Younis React On Sourav Ganguly Statement On India keep winning one sided Match Against Pakistan IND vs PAK: गांगुली के भारत-पाक मैचों के बयान पर अब पूर्व पाक दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- कोई कुछ भी कहे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/21/c3aba66a2b0315c0fe0686270fb41d391689904618253786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waqar Younis Reaction On Sourav Ganguly Statement: भारत और पाकिस्तान के बीच अगले 3 महीनों के अंदर कम से 3 से 4 बार क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत होना तय है. आगामी एशिया कप में जहां दोनों टीमें 2 बार भिड़ सकती हैं, वहीं 15 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. साल 2019 के बाद दोनों टीमें पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगी. इसी बीच दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से इन मुकाबलों को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. पूर्व पाक कप्तान वकार यूनुस ने अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है.
एशिया कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल एलान कार्यक्रम में पहुंचे वकार यूनुस ने जहां एक तरफ यह कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत को किसी भी जगह हरा सकती. वहीं उन्होंने गांगुली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई कुछ भी बोले मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं
सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि 'इस मैच की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन लंबे वक्त से क्वॉलिटी वैसी नहीं रही है क्योंकि भारत एकतरफा ही जीतता आया है. पाकिस्तान ने पहली बार भारत को दुबई में हुए T20 वर्ल्ड कप में हराया था.
वकार से जब गांगुली के इसी बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. मैं सोचता हूं कि अच्छे मैच हुए हैं. पाकिस्तान ने वह मैच एकतरफा अंदाज में जीता हैं, लेकिन जो भी हम हारे वो भी काफी करीबी मैच थे. इसलिए आप जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दुनिया में सबसे बड़े मैच होते हैं.
हम भारत को वर्ल्ड में कहीं भी मात दे सकते हैं
पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में भारती टीम को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मात दी थी. उसके बाद से 50 ओवर फॉर्मेट के पिछले 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा है. वहीं वकार ने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम यदि अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने में कामयाब होती है, तो वह भारत को किसी भी मैदान पर मात दे सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)