IND vs PAK Weather Live: कोलंबो से फैंस के लिए गुड न्यूज, मैदान से हटाए गए कवर
IND vs PAK Colombo Weather Today Live: भारत और पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलंबो में आयोजित होना है. यहां मौसम का ताजा अपडेट पढ़िए.
कोलंबो में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर भी हटाए जा रहे हैं. हालांकि मैच के शुरू होने के बारे में अपडेट फिलहाल जारी नहीं हुआ है.
कोलंबो में बारिश दोबारा शुरू हो गई है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. फिलहाल मैच शुरू होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.
कोलंबो में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. अंपायर्स जल्द ही मैच को दोबारा शुरू करने के बारे में फैसला लेंगे.
बारिश ने फिर से खेल को रोक दिया है. पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर का खेल पूरा हुआ था. इसके बाद बारिश होने की वजह से मैच को रोक दिया गया. पाकिस्तान के सामने 357 रन की चुनौती है. लेकिन पाकिस्तान के दो विकेट 44 रन पर ही गिर चुके हैं.
कोलंबो के आसमान में फिर से बादल जमा होने शुरू हो गए हैं. बारिश किसी भी वक्त शुरू हो सकती है. फिलहाल मैच चल रहा है.
कोलंबो में आसमान अब बिल्कुल साफ नज़र आ रहा है. धूप निकली हुई है. हालांकि कुछ घंटों के बाद दोबारा बारिश हो सकती है.
मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. कोलंबो में धूप निकली हुई है. अंपायर्स जल्द ही मैदान का मुआयना करेंगे. मैच कब शुरू होगा इसको लेकर जल्द ही कोई अपडेट सामने आ सकता है.
कोलंबो से फैंस के लिए गुड न्यूज आ रही है. बारिश थम गई है. धूप निकलने की संभावना भी दिख रही है. अगर बारिश नहीं होती है तो 5 बजे तक मैच शुरू हो सकता है.
कोलंबो का आसमान काले घने बादलों से घिरा हुआ है. दिन में ही रात जैसा अंधेरा है. बारिश थमने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. पाकिस्तान को 20 ओवर में 181 रन का टारगेट देकर मैच पूरा करवाने की कोशिश की जा सकती है.
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. सिर्फ 15 मिनट के लिए बारिश रुकी थी. लेकिन फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. मैदान को कवर से ढका गया है. खिलाड़ियों का मैदान पर उतरने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.
15 मिनट बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई है. मैदान को एक बार फिर से कवर से ढ़क दिया गया है. मैच कब शुरू होगा इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.
कोलंबो से एक अच्छी खबर सामने आई है. बारिश फिलहाल के लिए रूक गई है. लेकिन मैच समय पर शुरू नहीं होगा. मैदान को कवर किया गया है. मैदान पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है.
कोलंबो में लगातार तेज बारिश हो रही है. पूरे मैदान को कवर के ढका गया है. मैच के समय पर शुरू होने की कोई संभावना नहीं बची है. पूरे 50-50 ओवर का मैच हो जाएगा इस बात को लेकर भी संदेह पैदा हो गया है.
मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले तेज बारिश हुई है. मैदान को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है. फिलहाल कोलंबो में बारिश हो रही है. अचानक शुरू हुई बारिश ने मैच के समय पर शुरू होने की संभावना को कम कर दिया है.
कोलंबो से फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. फिलहाल आसमान बिल्कुल साफ है. मैच तीन बजे शुरू होगा. मैच शुरू होने पर भारत 24.1 ओवर से आगे बढ़ाना शुरू करेगी. अंपायर्स की कोशिश पूरा मैच करवाने की है. हालांकि शाम के वक्त बारिश हो सकती है.
कोलंबो में एक बार फिर से धूप खिल गई है. आर.प्रेमदास स्टेडियम में मैदान से कवर हटा दिए गए हैं. अगर मौसम इसी तरह अच्छा बना रहा तो मैच सही समय पर शुरू हो जाएगा.
मौसम को लेकर कोलंबो से अच्छी खबर है. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान दोपहर 3 बजे के बाद बारिश की संभावना है.
आईपीएल की टीम आरसीबी ने कोलंबो के वेदर को लेकर एक रिपोर्ट शेयर की है. इसके मुताबिक मैचके दौरान बारिश की संभावना है. दोपहर 3 बजे 80 प्रतिशत मैच की संभावना है. वहीं शाम 5 बजे यह संभावना 20 प्रतिशत हो जाएगी. लेकिन शाम 7 बजे से फिर से भारी बारिश हो सकती है.
फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि वे कल के टिकट को आज भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया है. पीसीबी ने बताया कि रविवार के टिकट को रिजर्व डे पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
क्रिकेट फैंस के लिए कोलंबो से अच्छी खबर है. आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है और धूप भी खिल गई है. लेकिन अब यह देखना होगा क्या मैच के दौरान भी यही स्थिति रहती है या नहीं. रविवार को भी मैच से पहले आसमान साफ हो गया था. लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई थी.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं पूरा हो सका. रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन बनाकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी.
कोलंबो में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई. मैदान को कवर से ढका गया था. लेकिन अब बारिश रुक चुकी है. फिलहाल आसमान साफ है. लेकिन मैदान मैच शुरू होने तक ढका ही रहने की उम्मीद है.
नमस्कार. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब सोमवार को रिजर्व डे पर पूरा खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोलंबो के मौसम का हाल यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IND vs PAK Weather Update: भारत और पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे सोमवार को एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को भारी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच नहीं खेला जा सका. यह मुकाबला कोलंबो में आयोजित हो रहा है और यहां आज भी बारिश की संभावना है.
कोलंबो में सोमवार के दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने बारिश के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक बारिश की संभावना रहेगी. लेकिन इसके बाद 1 बजे तक बारिश नहीं होने की संभावना है. हालांकि इसके बाद का वक्त फैंस को निराश कर सकता है. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक रात 11 बजे तक भारी बारिश की संभावना रहेगी.
पाकिस्तान ने सुपर फोर मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत ने मैच रुकने तक रविवार को 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. रोहित ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शुभमन गिल ने 58 रन बनाए. गिल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद रहे. राहुल ने 28 गेंदों में 17 रन बनाए हैं. कोहली ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. अब मुकाबले की शुरुआत यहीं से होनी है.
प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान - फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -