IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन? जानिए कैसा रहेगा 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मौसम
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, मेलबर्न में महामुकाबले के दिन 23 अक्टूबर को बारिश का अनुमान जताया गया है.
India vs Pakistan, Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए एक लाख टिकट बिके हैं. इस मुकाबले का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है. हालांकि फैंस को मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में निराशा भी मिल सकती है.
दरअसल,भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा हाथलग सकती है. दरअसल 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश होनेकी उम्मीद है जिससे मैच में खलल पड़ना तय है.
बारिश बिगाड़ सकती है मेलबर्न का खेल
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महमुकाबले का मजा बारिश बिगाड़ सकती है. दरअसल, मेलबर्न में रविवार 23 अक्टूबर को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसस विभाग के अनुसार इस दिन मेलबर्न में बारिश होने की 70 फीसदी संभावना है. ऐसे में दोनों देशों के फैंस को निराशा मिल सकती है. हालांकि मेलबर्न में बारिश से निपटने के लिए ड्रेनेज की खास व्यवस्था की जा रही जिससे यह मुकाबला हो सके. अगर उस दिन हल्की बारिश होती है तो यह मुकाबला खेला जा सकता है.
बारिश से धुला मुकाबला तो क्या होगा?
वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमें आपस में प्वाइंट शेयर करेंगे.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.