IND vs PAK: पाकिस्तान की मुट्ठी में था मैच, लेकिन नवाज की यह गलती पड़ी भारी; पढ़ें कैसे कोहली ने छीनी जीत
India vs Pakistan: 160 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 31 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे और फिर लगातार रन रेट भी बढ़ता जा रहा था. आइए जानते हैं कैसे भारत ने हासिल की जीत.
India vs Pakistan: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली है. भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का खेल तो काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में भारत की दमदार वापसी के कारण उन्हें हार मिली. 160 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 31 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे और फिर लगातार रन रेट भी बढ़त जा रहा था. अंतिम तीन ओवरों तक भारत के लिए जीत मुश्किल लग रही थी क्योंकि उन्हें 16 रन प्रति ओवर बनाने थे. आइए जानते हैं फिर कैसे भारत ने जीत हासिल की.
बाबर ने लगातार स्पिनर्स से ओवर कराकर कोहली को सेट होने का मौका दिया
सातवें ओवर में 31 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद भारत के लिए वापसी करना मुश्किल चीज थी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आग उगल रहे थे और यदि उन्हें लगातार गेंदबाजी का मौका दिया गया होता तो भारत की परेशानी और बड़ी हो सकती थी. पाकिस्तान के पास तीन ही तेज गेंदबाज थे और बाबर आजम ने उनके ओवर अंत के लिए बचाने का फैसला किया. स्पिनर्स को लगातार गेंदबाजी देकर उन्होंने कोहली को सेट होने का मौका दिया. अगर बाबर ने तेज गेंदबाजों से कुछ अतिरिक्त ओवर कराए होते तो शायद उन्हें और सफलता मिल सकती थी.
आखिरी ओवर में नवाज ने अहम मौके पर फेंकी नो बॉल
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और मोहम्मद नवाज ने अच्छी शुरुआत की थी. नवाज ने पहली तीन गेंदों में केवल तीन रन देने के साथ ही हार्दिक पंड्या का विकेट भी लिया था. तीन गेंदों में 13 रन बनाने काफी मुश्किल थे, लेकिन नवाज ने यहां एक नो बॉल फेंक दी जिस पर कोहली ने छक्का लगा दिया. इसके बाद फ्री हिट पर तीन रन आए और भारत ने मैच जीत लिया.
विराट ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई
17वें ओवर की समाप्ति होने तक कोहली ने 42 गेंदों में 46 रन बनाए थे और धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक अपने गियर बदल लिए. अगले ओवर में कोहली ने शाहीन अफरीदी को तीन चौके लगाए. 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने लगातार दो छक्के लगाए और आखिरी ओवर के लिए केवल 16 रन बचे. आखिरी ओवर में भी कोहली के बल्ले से एक अहम छक्का लगा. 53 गेंदों में कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें:
Watch: टीम इंडिया की जीत पर जमकर नाचे सुनील गावस्कर, इरफान पठान और श्रीकांत, वीडियो वायरल
फ्री हिट पर कोहली बोल्ड हुए तो डेड बॉल क्यों नहीं दी, भारत की जीत पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल