विश्व कप 2019 में जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा वह आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच है. विश्व कप 2019 का यह 22वां मुकाबला होगा.
भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में यह चौथा मैच है. इससे पहले भारत ने अपने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश की वजह रद्द हो गया. वहीं पाकिस्तान का यह पांचवा मैच होगा. पाकिस्तान को अबतक सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
आपको बता दें कि आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से मैच में रुकावट नहीं आती है तो दोनों ही टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.
भारत छह बार विश्व कप में पाकिस्तान के साथ भिड़ चुकी है, जिसमें भारतीय टीम हर बार जीतने में कामयाब हुई.
हालांकि मैनचेस्टर के मौसम ने क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबले से पहले मायूस कर दिया है. इस मैच में बारिश के धमकने की पूरी आशंका है. ऐसे में बारिश की वजह से यह मैच अगर बाधित होता है तो फैंस को काफी निराशा हो सकती है.
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 में अबतक रिकॉर्ड चार मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?
कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 22वां मुकाबला ?
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.