IND vs PAK: भारत-पाक मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए आंकड़ो में किसका पलड़ा है भारी और हेड-टू-हेड में कौन आगे
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले टी20 आंकड़ों को देखें तो यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए जोरदार प्रैक्टिस कर रही है. एक ओर वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में हराने वाली पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद हैं तो वहीं भारतीय टीम भी उस कड़वी हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं टी20 में दोनों टीमों के आंकड़ों को देखें तो दोनों टीमों के बीच अबतक 9 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 7 मैचों में भारतीय टीम तो वहीं 2 मैचों में पाकिस्तान विजयी हुआ है.
भारत-पाक हेड-टू-हेड में कौन है आगे
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां पाकिस्तान भारत से आगे है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 200 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 87 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं. वहीं भारत ने 71 मुकाबले में जीत हासिल की है. जबकि 42 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं. वहीं सभी मुकाबले को अलग-अलग देखें तो भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान 73 और भारत 55 मुकाबले जीत सका है. वनडे में चार मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं.
वहीं दोनों टीमें टेस्ट में 59 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 12 और भारत ने 9 मैच जीते हैं. टेस्ट में दोनों टीमों के बीच 38 मुकाबले ड्रा रहे हैं. हालांकि टी20 में भारत का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 9 टी20 मुकाबले हुए हैं. जहां भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं.
जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
एशिया कप 2022 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वहीं टी20 में भारत पाकिस्तान पर आंकड़ों के हिसाब से भारी भी है. ऐसे में एशिया कप में भारत के जीतने की उम्मीदे भी ज्यादा होगी. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: