IND vs PAK: आज टी20 वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला, जानें भारत-पाक मैच की खास बातें और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
INDW vs PAKW: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. दोनों टीमें आज (12 फरवरी) से अपना अभियान शुरू करेंगी.
![IND vs PAK: आज टी20 वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला, जानें भारत-पाक मैच की खास बातें और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स India vs Pakistan Women's T20 World Cup match full Squads date where to watch all details IND vs PAK: आज टी20 वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला, जानें भारत-पाक मैच की खास बातें और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/4f7b2939b1c8c953d7e8cff34b21efc61676168442445300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women's T20 WC 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें इसी मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 10 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान के हिस्से तीन जीत आई है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में हर मुकाबला बेहद खास है. यहां भारत को मैच के पहले ही एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि स्मृति मंधाना चोट के चलते यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.
वैसे, भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है. भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चौथे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान की रैंक 7वीं हैं. पिछले एक साल में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी पाकिस्तान की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर रहा है.
कब और कहां देखें भारत-पाक का मैच?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)