India vs Pakistan Women's T20 World Cup 2023: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. ऋचा घोष और राधा यादव ने भी अहम योगदान दिया.
पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यस्टिका भाटिया और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. शेफाली ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके भी लगाए. यस्टिका ने 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे. जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए. जेमिमा की इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. ऋचा घोषा ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. इस तरह भारत ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. कप्तान बिस्माह मारूफ ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए. बिस्माह की इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. आयशा नसीम ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 43 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ओपनर मुनीबा अली 12 रन बनाकर आउट हुईं. जावेरिया खान ने 8 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए राधा यादव ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन दिए. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया. दीप्ति शर्मा ने 4 ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : SA20 2023 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीता साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब, जानें किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच'