IND vs PAK: पाकिस्तान का सिर्फ दो गलतियां दोहराना ही भारत को बना देगा महामुकाबले का विजेता
IND vs PAK, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में अगर पाकिस्तान को जीत हासिल करनी हैं, तो उन्हें अपनी इन सबसे बड़ी गलतियों को सुधारना होगा.
India vs Pakistan: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा. खासतौर पर अगर पाकिस्तान की टीम अपनी दो पुरानी गलतियों को दोहराते रहेगी तो उनकी जीत असंभव हो जाएगी. अब आप पाकिस्तान की उन दो गलतियों के बारे में सोच रहे होंगे, तो आइए हम आपको बताते हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही थी, क्योंकि उन्हें अपने तीन तेज गेंदबाजों की तिगड़ी पर अभिमान था.
पाकिस्तान की पहली गलती
शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिगड़ी निश्चित तौर पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती हैं, लेकिन अगर विपक्षी बल्लेबाजों ने एक बार हावी होना शुरू कर दिया तो इस तिगड़ी के पास दूसरा कोई प्लान नहीं होता है, जैसा कि एशिया कप में भारत के खिलाफ हुए दूसरे मैच में देखने को मिला था. उसके बाद नसीम शाह चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, और उनके बिना ऐसा लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की गेंद काम करना भूल जाती है.
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में शाहीन ने 7.33 की इकोनॉमी तो वहीं, हारिस रऊफ ने भी 6.40 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे. इनके अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यानी शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ का फॉर्म तो एशिया कप से ही चिंता का विषय बना हुआ है. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जब पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अटैक किया तो उनके पास कोई प्लान-बी नहीं था, जिसके जरिए वो मैच में वापसी कर पाए. ऐसे में देखना होगा कि भारत के सभी इन-फॉर्म बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों का क्या प्लान होगा.
पाकिस्तान की दूसरी गलती
पिछले कई सालों से पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो बदलाव आए हैं, लेकिन उनकी फील्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया. वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने सचिन तेंदुलकर के 4 कैच छोड़े थे. 27, 45, 70 और 81 रनों पर क्रमश: मिसबाह-अल-हक, यूनिस खान, कामरान अकमल और उमर अकमल ने सचिन का कैच छोड़ा था, जिसके बाद वह 85 रन बनाकर आउट हुए थे, और भारत ने उस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था.
पाकिस्तान की फील्डिंग वर्ल्ड कप 2023 में भी नहीं सुधरी है. श्रीलंका के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी शाहीन ने फॉलो थ्रू में कुसल मेंडिस का कैच छोड़ा और फिर प्वाइंट पर खड़े इमाम-उल-हक ने कुसल मेंडिस का दूसरा और एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक तेज-तर्रार शतक बना दिया. ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम अपनी इन दो गलतियों को भारत के खिलाफ होने वाले इस वर्ल्ड कप मैच में भी दोहराएगी, तो उनका जीतना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.