World Cup 2023: अहमदाबाद में भारत-पाक मैच ने बढ़ाया होटल के कमरों का दाम, दस गुना बढ़ी कीमत
India vs Pakistan: विश्व कप 2023 का भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की वजह से होटल के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ़ गए हैं.
India vs Pakistan World Cup 2023: विश्व कप 2023 का भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की वजह से होटल के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ़ गए हैं. विश्व कप 2023 का भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की वजह से होटल के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ़ गए हैं. आईसीसी ने बीते मंगलवार (27 जून) वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेड्यूल जारी होने के बाद से अहमदाबाद में होटल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो दर्शकों की जेब पर महंगा पड़ सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साढ़े तीन महीने पहले फाइव स्टार होटल में एक बेसिक कैटगिरी के रूम में एक रात के लिए रूकने की कीमत 50,000 रुपये तक है. वहीं रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वक़्त के साथ-साथ इसमें 6,500 से 10,500 रुपये तक का और इज़ाफा हो सकता है. वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जएगा. इसके बाद भारत-पाक मैच और फिर फाइनल मैच भी यहीं खेला जाना है.
ITC Narmada के जनरल मैनेजर मैकेंज़ी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भी काफी उत्साह है. 13 से 16 अक्टूबर के लिए बुकिंग हो चुकी है और मैच के ज्यादातर दिनों में शहर के होटल के कमरे बुक होने की उम्मीद है.”
इसके अलावा हैटी रीजेंसी अहमदाबाद के जनरल मैनेजर पुनीत बैजल ने कहा, “मैच वाले दिन लगभग 80 प्रतिशत रूम बुक हो चुके हैं. ओपनिंग सेरेमनी और न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले मैच के लिए इंग्लैंड और बड़े कॉरपोरेशन की ओरे से ट्रेवल एजेंसी की ओर से बुकिंग कर दी गई है.”
रिपोर्ट में बताया गया कि इंटस्ट्री सोर्स के मुताबिक, बेसिक वर्ग के रूम की कीमत करीब 52,000 और प्रीमियम कैटगिरी के रूम्स की कीमत करीब 1 लाख रुपये तक हो सकती है. ऐसे में फैंस को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के मैच देखना जेब पर काफी भारी पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :