IND vs PAK Match Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस महामुकाबले में टीम इंडिया की जीत लगभग तय नजर आ रही है. पिछले आंकड़ो से लेकर वर्तमान फॉर्म तक, हर एक फैक्टर टीम इंडिया के जीतने की ओर इशारा कर रहा है. अहमदाबाद में पाकिस्तान की हार तय क्यों लग रही है? यहां जानें..


कारण नंबर-1: वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. दोनों टीमें कुल 7 बार वर्ल्ड कप में टकराई हैं और पाकिस्तान को यह सातों मैच गंवाने पड़े हैं. ऐसे में आज भारतीय टीम 8वां मैच भी जीतकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से न हारने का रिकॉर्ड निश्चित तौर पर कायम रखने में सफल होती दिख रही है.


कारण नंबर-2: वर्ल्ड कप इतिहास में भारत ने कुल 86 मैच खेले हैं और इनमें से 55 में जीत हासिल की है. यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशन 65 रहा है. उधर, पाकिस्तान ने 81 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 47 जीत हासिल किया है. यहां पाक की जीत का प्रतिशत 59 ही रहा है. यानी ओवरऑल वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस में भी भारतीय टीम को पाकिस्तान पर बढ़त हासिल है.


कारण नंबर-3: वर्ल्ड कप में जब भी भारत-पाक मुकाबला होता है तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अतिरिक्त दबाव में नजर आते हैं. यह दबाव उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग में भी दिखाई देता रहा है. वर्ल्ड कप में पाक खिलाड़ियों का भारतीय बल्लेबाजों का कैच टपकाना आम बात रही है. पाकिस्तान बल्लेबाज भी दबाव के चलते टीम इंडिया के सामने घुटने टेकते रहे हैं.


कारण नंबर-4: भारतीय टीम यह मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. अहमदाबाद की पिच के मिजाज को भारतीय खिलाड़ी अच्छे से जानते हैं, ऐसे में घरेलू परिस्थिति का फायदा टीम इंडिया को जरूर मिलेगा. फिर, यहां स्टेडियम टीम इंडिया के सपोटर्स से भरा हुआ होगा, जो भारतीय खिलाड़ियों के हौसले को ऊंचा बनाए रखने में मदद करेगा.


कारण नंबर-5: ICC की वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया पहले पायदान पर है. यहां पाकिस्तान का नंबर दूसरा है. यानी वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर भी टीम इंडिया को बढ़त मिल रही है.


कारण नंबर-6: भारतीय बल्लेबाजी पाकिस्तान के मुकाबले बेहद ज्यादा मजबूत है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सभी पिछले वनडे मुकाबलों में शतक जमा चुके हैं. निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी अच्छी फॉर्म में हैं. इसके उलट पाकिस्तान की बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है. उनके अलावा इक्का-दुक्का बल्लेबाजी ही रन बना पा रहे हैं.


कारण नंबर-7: जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद खतरनाक नजर आने लगा है. फिर, स्पिन के मामले में तो भारतीय तिकड़ी तहलका मचा ही रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. उधर, पाकिस्तान की टीम के पास तेज गेंदबाजी तो अच्छे हैं लेकिन स्पिन के मामले में यह टीम पिछड़ती हुई दिख रही है.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK Top Bowlers: भारत-पाक वनडे इतिहास के 5 दमदार गेंदबाज, टॉप पर हैं वसीम अकरम