IND vs PAK World Cup 2023 Match Tickets: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाना है. वहीं भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के मैचों के टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ टिकट बुकिंग वेबसाइट्स भारत के मैचों के सभी टिकट्स बेच चुकी हैं. वहीं एक वेबसाइट पर अभी भी टिकट उपलब्ध हैं. लेकिन इनके दाम बहुत ज्यादा हैं.
वियागोगो नाम की एक टिकट वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की टिकटें लाखों में बिक रही हैं. वेबसाइट पर अपर टीयर सेक्शन की एक टिकट का दाम 57 लाख रुपए से भी ज्यादा का दिख रहा है. वहीं सेक्शन एन6 का भी यही हाल है. इस सेक्शन में भी टिकट का दाम 57 लाख रुपए से ज्यादा का दिखा रहा है. इस वेबसाइट पर एक टिकट का सबसे कम दाम 80 हजार रुपए है.
बुक माय शो नाम की टिकट बुकिंग वेबसाइट पर भारत के मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को है. यह मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से है. भारत-पाकिस्तान के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का सेमीफाइनल से पहले आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स से है, जो कि 12 नवंबर को खेला जाएगा.
बता दें कि टिकट्स के बढ़े हुए दामों को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से सवाल किया है. एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकट के दाम का जिक्र किया है. इसका दाम भी लाखों में पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: टीम इंडिया इन दो खिलाड़ियों को दे सकती है सरप्राइज, विश्व कप के लिए मिल सकता है मौका